Ritlal Yadav: राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत सोमवार रात भागलपुर जेल में अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जेल प्रशासन ने रात 9.30 बजे इलाज के लिए उन्हें बाहर भेजा. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि उन्हें क्या स्वास्थ्य समस्या हुई है.
पत्नी का आरोप: रची जा रही है हत्या की साजिश
तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद उनकी पत्नी रिंकू देवी ने वीडियो जारी कर सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या की साजिश रची जा रही है और पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
Also Read-भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी
हाई-सिक्योरिटी जोन में रखे गए हैं रीतलाल
करीब दो महीने पहले रीतलाल यादव को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. उन्हें तृतीय खंड के टी-सेल में रखा गया है, जिसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन माना जाता है. यहां पहले भी कई विवादित और हाई-प्रोफाइल कैदियों को रखा जा चुका है.
सरेंडर से पहले लगे थे गंभीर आरोप
17 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था. उन पर खगौल थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है. पटना पुलिस ने इस मामले में उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच में 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, चार पेन ड्राइव और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे.
स्वास्थ्य पर मेडिकल निगरानी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
फिलहाल उनकी स्थिति पर मेडिकल टीम की निगरानी जारी है. वहीं पत्नी के आरोपों के बाद प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है. जेल और अस्पताल दोनों स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं.
इसे भी पढ़ें-
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार