31.8 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

RBI New Governor: संजय मल्होत्रा होंगे भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

- Advertisement -

RBI New Governor: सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा(Sanjay Malhotra) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है. वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे. वे मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे.

RBI New Governor: रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा आरबीआई के नये गवर्नर होंगे. 11 दिसंबर,2024 बुधवार को पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल तीन सालों के लिए होगा. वह आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. दरअसल, 10 दिसंबर को शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है. 

संजय मल्होत्रा ​​को 11 दिसंबर 2024 से तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है. इससे पहले संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे.

संजय मल्होत्रा 1990 बैच के हैं IAS अधिकारी

संजय मल्होत्रा ​​आरबीआई के 26 वें गवर्नर होंगे. वह 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं. वो बुधवार से मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. बता दें, शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है और इसके मद्देनजर  कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह फैसला किया है.

संजय मल्होत्रा(Sanjay Malhotra) फाइनेंस और टैक्सेशन के हैं एक्सपर्ट

राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री है.

मल्होत्रा ​​ने पावर, फाइनेंस और टैक्सेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और माइन्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. उनका 33 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है.

वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के रूप में सर्व करने से पहले उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था. मल्होत्रा ​​के पास राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर फाइनेंस और टैक्सेशन में एक्सपर्टाइज है.

  • आरबीआई गवर्नर बनने के लिए जरूरी योग्यता
  • भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्र 40 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
  • बैंकिंग एवं फाइनेंशियल सेक्टर में कम से कम 20 साल काम का अनुभव होना चाहिए.
  • प्रतिष्ठित बैंकिंग, फाइनेंशियल या एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में सीनियर पोजिशन पर काम किया होना चाहिए.
  • किसी पॉलिटिकल पार्टी से संबद्ध नहीं होना चाहिए.
  • गवर्नर बनने के लिए अनुभव
  • वर्ल्ड बैंक या आईएमएफ में काम का अनुभव.
  • वित्त मंत्रालय में काम किया होना चाहिए.
  • बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में काम का संतोषजनक अनुभव.
  • किसी बैंक के चेयरमैन या जनरल मैनेजर पद पर काम किया होना चाहिए.
  • किसी प्रतिष्ठित फाइनेंशियल या बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन में काम का अनुभव होना चाहिए.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
26 ° C
26 °
26 °
100 %
0kmh
100 %
Tue
30 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें