Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में आज पटना के ज्ञान भवन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे. बैठक में चुनावी रणनीति, विजय संकल्प और कई अहम राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. यह कार्यसमिति की पहली बैठक है जो डॉ. जायसवाल के अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित हो रही है.
पहली बैठक में दिखेगा नया नेतृत्व, चुनावी एजेंडे पर होगी चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव को लेकर मार्गदर्शन देंगे. बैठक में भाजपा के 1200 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में यह पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक है, जिसे लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में तैयारियों की अंतिम समीक्षा की गई थी. प्रदेश नेतृत्व ने बैठक को प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है.
Also Read-ट्रंप और मस्क के बीच बिल को लेकर घमासान, अमेरिका में सियासी हलचल तेज
लालू प्रसाद के बयान पर भाजपा का पलटवार, पेश होगा निंदा प्रस्ताव
बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों के अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा डॉ. आंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा निंदा प्रस्ताव लाएगी. यह प्रस्ताव भाजपा की ओर से डॉ. आंबेडकर के सम्मान की रक्षा के रूप में रखा जाएगा. उप मुख्यमंत्री राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे और उस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय अपनी प्रतिक्रिया देंगे. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच विस्तार से रखा जाएगा, ताकि आने वाले चुनाव में जनता को भरोसे में लिया जा सके.
इसे भी पढ़ें-सिर्फ इलाज नहीं, अब हॉस्पिटल में हर खर्च ये उठाएगा – वो भी रोजाना