Railway Alert : उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में दो पुलों के गलत संरेखण (misalignment) के कारण पूर्वी भारत से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 29 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है.
रद्द की गई ट्रेनें
13151 कोलकाता–जम्मू तवी एक्सप्रेस (29.08.2025)
12331 हावड़ा–जम्मू तवी एक्सप्रेस (29.08.2025)
शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेन
13152 जम्मू तवी–कोलकाता एक्सप्रेस 29 अगस्त से जम्मू तवी के बजाय लुधियाना स्टेशन से ही प्रस्थान करेगी.
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.
इसे भी पढ़ें-
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे
‘दादा’ ने नंबर 3 के लिए इस खिलाड़ी को माना सबसे बेहतर विकल्प, नहीं लिया इनका नाम
‘मैच हाथ से निकल चुका था…’ गिल ने बताया कैसे उम्मीद जगी और भारत को बचा ले गए
गांगुली फिर संभालेंगे कमान? बंगाल क्रिकेट में लौटने की तैयारी