Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बीते 4 महीने में यह तीसरा बिहार दौरा है. वह एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. वे बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैया कुमार की अगुआई में हो रही पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में भाग लिया. विडंबना यह रही कि कन्हैया के साथ राहुल गांधी सिर्फ 1 किलोमीटर तक ही पैदल चले और पदयात्रा समाप्त हो गयी है. वहीं, सभा को संबंधित किए बिना ही पटना के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग में लेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि, पैदल चलने के दौरान देखा गया कि राहुल गांधी अचानक चलते-चलते रुक गए और भीड़ से एक युवक को बुलाया और उसकी समस्या सुनी. पद यात्रा के दौरान राहुल गांधी यात्रा में शामिल तमाम लोगों से संवाद भी करते दिखे. इस दौरान पलायान रोको नौकरी दो यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली.
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi joins NSUI National incharge Kanhaiya Kumar’s ‘Palayan Roko Naukri Do’ rally in Begusarai. pic.twitter.com/1KaPjpEVDZ
— ANI (@ANI) April 7, 2025
24 मिनट में यात्रा समाप्त, सभा भी कैंसिल
राहुल गांधी की पद यात्रा सिर्फ 24 मिनट में समाप्त हो गई. राहुल गांधी को नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन अचानक इस सभा को कैंसिल किया गया और सभा को बिना संबोधित किये ही राहुल गांधी वापस पटना लौट गए.
इसे भी पढ़ें
- देवघर के जंगल में चल रहा था साइबर ठग गिरोह का ऑफिस, लिंक भेजकर करते थे ठगी, 7 अरेस्ट
- भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब जाने पर रोक, प्रिंस ने क्यों लगाया वीजा बैन?
- बिहार के इस शहर में आधी क्षमता के साथ शुरू होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, क्या है इसकी वजह?
लोगों से की थी खास अपील
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं. पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहन कर आइए. सवाल पूछिए, आवाज उठाइए. सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए.” यानी, खुद रविवार को बेगूसराय आने की जानकारी दी थी.
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW