Rahasta Award 2025 : टाटा स्टील को उसके प्रमुख ब्रांड ‘टाटा ड्यूरेको’ के लिए “मोस्ट इनोवेटिव मैटेरियल” श्रेणी में Rahasta Award 2025 से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड टाटा ड्यूरेको के नवाचारी और पर्यावरण अनुकूल निर्माण समाधान के लिए दिया गया.
टाटा ड्यूरेको: हरित और नवाचारी निर्माण समाधान
टाटा ड्यूरेको (ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल बाय-प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट डिवीजन (IBMD) द्वारा विकसित किया गया है. यह CII-GreenPro प्रमाणित ग्रीन प्रोडक्ट है और इसका उपयोग राष्ट्रीय निर्माण परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर हो रहा है. यह सतत निर्माण और हरित समाधान के क्षेत्र में नई दिशा दे रहा है.
टीम IBMD ने पुरस्कार ग्रहण किया
मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में टाटा स्टील की ओर से टीम IBMD ने यह अवॉर्ड स्वीकार किया. यह अवॉर्ड कंपनी के पर्यावरण अनुकूल उत्पादन और नवाचार को पहचान देता है.
प्रमुख परियोजनाओं में व्यापक उपयोग
टाटा ड्यूरेको का उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों, पुलों और अन्य अवसंरचना परियोजनाओं में किया जा रहा है. इसके उपयोग से बने प्रमुख निर्माण कार्यों में वृंदावन चंद्रोदय मंदिर, पटना का गंगा नदी पुल और ओडिशा का बैतरणी पावर प्लांट शामिल हैं.
ग्रीन कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा
टाटा ड्यूरेको पूरे भारत में ग्रीन कंस्ट्रक्शन को प्रोत्साहित करने में योगदान दे रहा है. टाटा स्टील को अपशिष्ट प्रबंधन और बाय-प्रोडक्ट्स के प्रभावी उपयोग के लिए भी सराहा गया है. यह अवॉर्ड कंपनी की नवाचार और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन कितनी संपत्ति छोड़ गए? जानें पूरा डिटेल्स
राधाकृष्णन या रेड्डी – कौन होंगे देश के अगले उप राष्ट्रपति? 9 सितंबर को होगा फैसला