Purnia News: ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण 24 वर्षीय शिवम डे ने 15 अगस्त 2025 को आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना ने पूर्णिया के मधुबनी कॉलोनी निवासी परिवार को गहरे आघात पहुंचाया.
मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने परिवार को ढांढस बंधाया और उनके साथ हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले संस्थानों को कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए.
सांसद ने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक छात्र का मामला नहीं, बल्कि देश के लाखों छात्रों की सुरक्षा और भविष्य का गंभीर मुद्दा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में सख्त कानून बनाकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई और छात्र जीवन का इतना बड़ा नुकसान न झेल सके.
पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि वह पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे और न्याय दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़े-
मंत्री श्रवण कुमार ने किया मनरेगा से बने बहुउद्देश्यीय खेल मैदान का उद्घाटन
मॉल के टॉयलेट में प्रेमी जोड़ा पकड़ा गया, युवक की पिटाई के बाद पुलिस ने बचाया