Purnia News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पूर्णिया महिला महाविद्यालय स्थित शिक्षार्थी सहायता केंद्र पर जनवरी 2025 सत्र में नामांकित विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सत्रारंभ समारोह का आयोजन आज, 4 मई को महाविद्यालय के शारदा सभागार में किया जाएगा.
शिक्षार्थी सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ. राकेश रोशन सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल ए बेग मुख्य अतिथि होंगे. इसके अतिरिक्त, पूर्णिया महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीता सिंहा और पूर्व डीन प्रोफेसर गौरीकांत झा भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे.
विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के अनुभवी शैक्षणिक परामर्शदाता भी इस सत्र में शामिल होकर शिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. इस सत्रारंभ समारोह का मुख्य उद्देश्य जनवरी 2025 सत्र में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना है. विद्यार्थियों को इग्नू के पाठ्यक्रमों की संरचना, विस्तृत सिलेबस, असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली और नामांकन-पुनर्नामांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
यह सत्र नए शिक्षार्थियों के लिए विषय विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने और अपनी शंकाओं का समाधान करने का एक सुनहरा अवसर होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
इसी क्रम में, इग्नू के दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ प्रोफेसर गौरीकांत झा ने एक महत्वपूर्ण सूचना साझा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने जून में होने वाली सत्रांत परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है. उन्होंने सभी शिक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि तक अपने हस्तलिखित असाइनमेंट अवश्य जमा कर दें.
प्रोफेसर झा ने असाइनमेंट जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि प्रत्येक कोर्स के लिए शिक्षार्थियों को अलग-अलग हस्तलिखित असाइनमेंट जमा करने होंगे. असाइनमेंट के पहले पृष्ठ पर शिक्षार्थी को अपनी संपर्क जानकारी, जैसे कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, नामांकन संख्या, ईमेल और फोन नंबर स्पष्ट रूप से लिखना अनिवार्य है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक से अधिक कोर्स के असाइनमेंट को एक ही दस्तावेज में संयोजित न करें, बल्कि प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग असाइनमेंट प्रस्तुत करें.
पूर्णिया महिला महाविद्यालय में आयोजित होने वाला यह प्रेरक सत्र नए इग्नू शिक्षार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा, जिससे उन्हें अपनी दूरस्थ शिक्षा यात्रा को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.