Voter Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का 11वां दिन पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा रहा. दरभंगा से यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बुलेट बाइक पर बैठाकर जनता के बीच नया संदेश देने की कोशिश की.
सड़क किनारे जगह-जगह बड़ी संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता जमा हुए, जिन्होंने माहौल को चुनावी उत्सव में बदल दिया. इस यात्रा का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, “हमारे हौसले देखकर तूफानों ने रास्ता बदल लिया.”
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा पर भूस्खलन, 7 की मौत, 21 घायल
हमारे हौसले देखकर
— Congress (@INCIndia) August 27, 2025
तूफानों ने रास्ता बदल लिया
📍 बिहार pic.twitter.com/RTEMzIjJ7S
दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक यात्रा
राहुल गांधी ने दरभंगा में लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बाद उनका काफिला मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ा. यात्रा शाम 4 बजे के करीब गायघाट पहुंचेगी और यहां से आगे बोचहां, मीनापुर और औराई विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए जनता से संवाद करेगी. यह इलाका राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है.
विपक्षी दलों की एकता का संदेश
इस यात्रा को विपक्षी एकता का बड़ा मंच भी माना जा रहा है. मुजफ्फरपुर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के भी इस यात्रा में जुड़ने की संभावना पर चर्चा तेज है. इससे महागठबंधन और विपक्षी दलों के बीच तालमेल का स्पष्ट संदेश जनता तक पहुंच रहा है.
इसे भी पढ़ें-
भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा