Donald Trump: अमेरिका की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क के बीच ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’(One Big Beautiful Bill) को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है. यह विवादित बिल अमेरिकी सीनेट से पास हो चुका है और अब प्रतिनिधि सभा में विचार के लिए भेजा जाएगा. मस्क ने बिल का विरोध करते हुए नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की चेतावनी दी है, जबकि ट्रंप ने पलटवार करते हुए मस्क को सब्सिडी का सबसे बड़ा लाभार्थी बताया है.
‘अमेरिका पार्टी’ की धमकी से सियासी तापमान बढ़ा
एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि अगर यह खर्चीला और अव्यवस्थित बिल पास होता है, तो वे अगली सुबह ‘अमेरिका पार्टी’ की नींव रखेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका को अब पारंपरिक डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों से अलग एक ऐसी पार्टी की ज़रूरत है जो आम नागरिकों की असली आवाज़ बने. मस्क का तर्क है कि यह बिल नवाचार और टेक इंडस्ट्री के लिए खतरा बन सकता है.
Also Read-सिर्फ इलाज नहीं, अब हॉस्पिटल में हर खर्च ये उठाएगा – वो भी रोजाना
ट्रंप का पलटवार– ‘सब्सिडी न मिलती तो मस्क लौट जाते अफ्रीका’
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जवाबी हमला करते हुए लिखा कि मस्क को अब तक जितनी सब्सिडी मिली है, उतनी शायद किसी और को नहीं. उन्होंने कहा कि अगर ये रियायतें न होतीं तो मस्क को अपनी कंपनी बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता. ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी का विरोध करते हुए इसे आम लोगों पर थोपे जाने वाली नीति करार दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क के डिपोर्टेशन पर व्यंग्य
एक पत्रकार ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या वे मस्क को देश से निकालने पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “हमें सोचना होगा. शायद हमें DOGE को भी शामिल करना पड़े. अगर वो मस्क को खा जाए तो कैसा लगेगा?” इस बयान पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
मस्क को बिल से क्या आपत्ति है
एलन मस्क का मानना है कि यह बिल दिखावटी रूप से खर्च कम करता है, लेकिन असल में इससे टेक्नोलॉजी सेक्टर, स्टार्टअप और इनोवेशन को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं पर भी सवाल उठाया जो पहले खर्च घटाने की बात करते थे, लेकिन अब बड़े बजट प्रस्तावों को समर्थन दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार