PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे को पूरी कर भारत लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया.
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की दो दिवसीय पूरी कर ली है और वह अब भारत लौट आए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कुवैत दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत की और कुवैती नेताओं से मुलाकात भी की. पीएम मोदी के दौरे से भारत और कुवैत ने अपने संबंधों को बढ़ाया और रक्षा सहयोग के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए.
दोनों पक्षों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए
पीएम मोदी ने कुवैती प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की. दोनों पक्षों ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए. जिनमें रक्षा पर समझौता ज्ञापन (MOU) भी शामिल है. अन्य समझौतों में खेल, संस्कृति और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग शामिल है.
ये भी पढ़ें: कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा, देखें VIDEO