PM Modi Odisha Visit: पीएम ने कहा कि पहले ओडिशा, फिर हरियाणा, अब महाराष्ट्र. यही बीजेपी की विशेषता है. यह भाजपा कार्यकर्ताओं का सामर्थ्य है. पीएम मोदी 29 नवंबर 2024 यानी शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा में हैं.
PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी तीन दिनों के दौरे पर ओडिशा में हैं. 29 नवंबर 2024 यानी, आज शुक्रवार को उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने और देश के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की झूठ और अफवाह की दुकान पिछले 50-60 सालों से चल रही है. मोदी ने ओडिशा, हरियाणा, और महाराष्ट्र चुनावों के नतीजों को बीजेपी की सफलता का उदाहरण बताया. पीएम मोदी को देखने भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts a roadshow in Bhubaneswar, Odisha.
— ANI (@ANI) November 29, 2024
(Video: DD News) pic.twitter.com/WjbARBwo3g
बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भी झंडा और बैनर के साथ मौजूद थे. भीड़ ने भी गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री ओडिशा में तीन दिन तक रुक रहे हैं. पीएम मोदी भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें सतर्क रहना है और लोगों को जागरूक करते रहना है.
विपक्ष पर बोला हमला
#WATCH | Odisha: Addressing a public rally in Bhubaneswar, PM Modi says, "Agitations have always been taking place. But during the last some time, all of you must have seen a huge change. The sense of the Constitution is being trampled on. The dignity of democracy is being… pic.twitter.com/EY2zaQ66zp
— ANI (@ANI) November 29, 2024
इससे पहले पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, आंदोलन तो होते ही रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में आप सभी ने बहुत बड़ा बदलाव देखा होगा. संविधान की भावना को कुचला जा रहा है. लोकतंत्र को नकारा जा रहा है. जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं, वे पिछले एक दशक से केंद्रीय सत्ता खो चुके हैं. वे अपने अलावा किसी और को आशीर्वाद देने के लिए जनता से नाराज हैं.
बीजेपी के प्रयासों से ओडिशा की आदिवासी बेटी आज भारत की राष्ट्रपति हैं
मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे खुशी है कि बीजेपी की कोशिश रंग लाई है. भाजपा की कोशिशों से ओडिशा की आदिवासी बेटी आज भारत की राष्ट्रपति हैं. पूरे देश में आदिवासियों का मान और गौरव बढ़ा है.पीएम ने कहा कि ओडिशा विधानसभा के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार ने ओडिशा के लोगों के लिए जो काम किया है, उससे लोगों ने खूब सराहा है. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है.