PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री का आज बिहार दौरा है. पीएम बिहार को कई सौगातें देने वाले हैं. ‘अमृत भारत’ और ‘नमो भारत’ रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर मधुबनी आ रहे है. खगड़िया स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन व पैसेंजर ट्रेन के स्वागत लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. स्टेशन को सजाया गया है. साफ -सुथरा किया गया है. स्वागत के दौरान स्थानीय विधायक, नगर सभापति, भाजपा, लोजपा सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. ट्रेन के स्वागत का गवाह स्कूली बच्चे भी बनेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले सांसद राजेश वर्मा अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर पैसेंजर ट्रेन को रवाना करेंगे. खगड़िया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन व सहरसा से चलकर मुंबई जाने वाली अमृत भारत ट्रेन का स्वागत किया जाएगा. जिसको लेकर खगड़िया स्टेशन पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
यहां अमृत भारत ट्रेन का होगा ठहराव
नवनिर्मित अलौली स्टेशन सहित खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का उद्घाटन समारोह होगा. नवनिर्मित स्टेशन पर सहरसा-लोकमान्य तिलक सहरसा अमृत भारत ट्रेन का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर दिया गया है. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत अलौली-सहरसा-अलौली सवारी गाड़ी का ठहराव खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर किया गया है. खगड़िया स्टेशन पर 12.58 बजे ट्रेन के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं अलौली-सहरसा-अलौली मेमू ट्रेन का खगड़िया रेलवे स्टेशन पर 12.30 बजे व मानसी स्टेशन पर 12.42 बजे ट्रेन की उद्घाटन में विधायक व जनप्रतिनिधि गवाह बनेंगे.
खगड़िया में बढ़ जायेगी ट्रेनों की संख्या
खगड़िया में ट्रेनों की संख्या बढ़ जायेगी. खगड़िया से कुशेश्वर स्थान से 44 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना शुरू होते ही यह होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. खगड़िया के लोगों को आवागमन सुलभ होगा. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और समयबद्ध सेवाएं प्राप्त होगी. साथ ही माल ढुलाई के लिए नय माल शेड का निर्माण व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा.