Bhagalpur City: भागलपुर जिले के गोपालपुर में राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र की ओर से कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन से कराया गया. वहीं, माैके पर कीटनाशक का छिड़काव करने के तौर-तरीके के बारे में बताया गया. जिसमें कहा गया कि उस जगह पर कुछ समय के लिए लोगों को जाने नहीं देना चाहिए. कीटनाशक का छिड़काव करते समय, नाक, आंख, मुंह, कान और हाथों का बचाव करना चाहिए. हाथ का दस्ताना, चेहरे का मास्क, और टोपी पहनना चाहिए. छिड़काव करते समय, खाना-पीना, चबाना या धूम्रपान नहीं करना चाहिए. मौके पर पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक, शेष्य प्रक्षेत्र के सहायक निदेशक, नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पौधा संरक्षण निरीक्षक, एटीएम व किसान थे.
इसे भी पढ़ें
बिहार के इस जिले में 130 करोड़ से बनेगा बाइपास, जाम से मिलेगी राहत