25.9 C
Delhi
Monday, August 25, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur: भोलानाथ ROB के लिए रेलवे हिस्से में काम कराने की मिली अनुमति

Bhagalpur News: भागलपुर के भोलानाथ आरओबी निर्माण को लेकर बड़ी राहत मिली है. रेलवे ने अपने हिस्से में काम की अनुमति दे दी, जिससे परियोजना को नई रफ्तार मिलेगी.

Bhagalpur News: भागलपुर के बहुप्रतीक्षित भोलानाथ रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य में सबसे बड़ी अड़चन आखिरकार खत्म हो गई है. रेलवे ने अपने अधीन क्षेत्र में काम शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके साथ ही पुल निर्माण निगम ने कार्यकारी एजेंसी श्रीराम इंटरप्राइजेज को रेलवे हिस्से में तुरंत फाउंडेशन डालने का निर्देश दिया है. आने वाले दिनों में भोलानाथ अंडरपास से लेकर बौंसी रेल पुल तक ओवरब्रिज का ढांचा नजर आने लगेगा.

करीब दो साल पहले इस परियोजना की शुरुआत हुई थी, लेकिन रेलवे क्षेत्र में सड़क और फ्लाईओवर खंड को मंजूरी नहीं मिलने के कारण काम अधर में अटक गया था. रेलवे हर बार संशोधन के नाम पर प्रस्ताव वापस कर देता था. अब अंतिम सहमति मिल जाने से निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है.

इसे भी पढ़ें-BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

रुकावट हटी, दी जायेगी कनेक्टिविटी

योजना के अनुसार बीच में 8 पिलर खड़े किए जाएंगे. इनमें पिलर नंबर-15 (भोलानाथ अंडरपास की ओर) और पिलर नंबर-7 (बौंसी रेल पुल की ओर) को जोड़कर पुल को मजबूती और कनेक्टिविटी दी जाएगी. पहले ही रेलवे से एनओसी और जीएडी पास हो चुके थे, केवल काम शुरू करने की स्वीकृति लंबित थी. अब यह रुकावट भी हट गई है.

रेलवे से सभी वर्क कराने की मिली इजाजत

पुल निगम अधिकारियों के मुताबिक रेलवे पहले ऊपरी ढांचे (जीएडी) की मंजूरी देता है, उसके बाद सब स्ट्रक्चर, बेयरिंग और फाउंडेशन जैसे कार्यों की अनुमति अलग से मिलती है. इस बार रेलवे ने सभी कार्यों की इजाजत एक साथ दे दी है. निगम के अनुसार जल्द ही फाउंडेशन का कार्य तेजी से शुरू होगा.

ठेका एजेंसी को मिलेगा अतिरिक्त एक साल का समय

मिरजानहाट शीतलास्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर-3 तक बनाए जा रहे इस आरओबी की तय समयसीमा 20 जून को समाप्त हो चुकी है. कार्य अधूरा रहने का कारण रेलवे से स्वीकृति में हुई देरी को बताया जा रहा है. इसीलिए एजेंसी को उतना ही अतिरिक्त समय देने की तैयारी है. पुल निगम मुख्यालय को फाइल भेजी जाएगी और संभावना है कि एक साल का टाइम एक्सटेंशन मंजूर हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

आरओबी परियोजना एक नजर में

  • स्थान : मिरजानहाट शीतलास्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर-3 तक
  • लंबाई : 1392 मीटर
  • अप्रोच रोड : 160 मीटर
  • अब तक व्यय : 26.71 करोड़ रुपये
  • कुल लागत : 86.17 करोड़ रुपये
  • नियत पूर्णता तिथि : 31 दिसंबर 2025
  • अब तक की प्रगति
  • फाउंडेशन : 76%
  • सब स्ट्रक्चर : 65%
  • सुपर स्ट्रक्चर : 22%

अधिकारी का बयान

“भोलानाथ आरओबी निर्माण के लिए रेलवे हिस्से में काम की अनुमति प्राप्त हो गई है. एजेंसी को तुरंत काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही फाउंडेशन का कार्य आरंभ होगा. जितना विलंब स्वीकृति में हुआ है, उतना ही अतिरिक्त समय एजेंसी को दिया जाएगा. इसे एक वर्ष का एक्सटेंशन मिलेगा.”
— ज्ञानचंद दास, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम, कार्य प्रमंडल, भागलपुर

इसे भी पढ़ें-

इंटर्न डॉक्टरों का ‘ब्लैक रिबन डे’ प्रदर्शन, स्टाइपेंड दोगुना करने की मांग

टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
85 %
4.7kmh
100 %
Mon
33 °
Tue
35 °
Wed
36 °
Thu
34 °
Fri
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close