
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया की चौकी मिलान के वक्त 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया. सकतपुर थाने के ककोढ़ा गांव में बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी. घायलों का इलाज डीएमसीएच और स्थानीय सीएससी में चल रहा है.
ताजिया मिलान में बिजली तार बना मौत का सबब
ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के मौके पर ताजिया की चौकी मिलान की रस्म अदा की जा रही थी. इसी दौरान जुलूस के रास्ते से ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से अचानक करंट फैल गया. बताया जा रहा है कि ताजिया या उससे जुड़ी किसी धातु के तार से संपर्क होने की वजह से ये हादसा हुआ. बिजली की चपेट में आए लोगों में 22 वर्षीय मिराज की मौके पर ही मौत हो गई. वह फैज मोहम्मद का बेटा था. वहीं, मुखिया श्रवण कुमार समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए.
Also Read-PM मोदी के स्वागत को तैयार अर्जेंटीना की कलाकार, भारतीय नृत्य से होगा भव्य स्वागत
बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही उजागर
घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि ताजिया मिलान जैसे आयोजन के दौरान बिजली विभाग ने समय रहते लाइन क्यों नहीं काटी. इस पर जवाब देते हुए विभाग के सहायक अभियंता सौरव कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से बिजली काटने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी.
उन्होंने दावा किया कि हादसे की खबर मिलते ही तुरंत लाइन काट दी गई. इधर, सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पास के सीएचसी भेजा गया है और कुछ को डीएमसीएच रेफर किया गया है.
पीड़ित परिवारों में कोहराम, गांव में मातम
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिवारों की हालत बदहवासी की है. लोग प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया है, लेकिन ग्रामीणों में गुस्सा साफ झलक रहा है.
इसे भी पढ़ें-
क्या है MSP? जिसे नहीं जानते आधे से ज्यादा किसान, वही बना सकता है उन्हें मालामाल
चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!
RBI का बड़ा फैसला: रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% हुआ, आम आदमी की EMI घटेगी!
मुकेश अंबानी का शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल; ICT मुंबई को 151 करोड़ का भव्य दान