Featured Image

Patna News: राजधानी पटना से एक खबर सामने आई है. आर्मी के रिटायर जवान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह वारदात फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के आरकेपुरम मोहल्ले की है. घटना रविवार देर रात की है. वह मूल रूप से बिहटा के अमहरा के मीठापुर निवासी थे और वर्तमान में पत्नी नीतू देवी, एक पुत्र और एक पुत्री के साथ आरकेपुरम में किराये के मकान में रह रहे थे. गोली की आवाज घर वालों में से किसी ने नहीं सुन सकी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घरवालों ने नहीं सुनी गोली की आवाज

पत्नी नीतू देवी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों से तनाव में थे. रविवार रात परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह दरवाजा नहीं खुला तो जबरन दरवाजा तोड़ा गया. अंदर पिंकू का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा था. सीने में गोली लगी थी और पास में लाइसेंसी पिस्टल भी पड़ी थी. पिंकू कुमार भारतीय सेना से करीब आठ वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में बैंक के एटीएम में गार्ड की नौकरी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के अनुसार घटना की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं. मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: