Patna Metro : पटना के लोग लंबे समय से मेट्रो शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अब यह इंतजार लगभग खत्म होने वाला है. 29 सितंबर को पटना मेट्रो का आखिरी ट्रायल आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग की टीम तकनीकी जाँच और निरीक्षण के लिए शहर में मौजूद होगी.
उद्घाटन की तारीख तय होने की संभावना
सूत्रों की मानें तो 29 सितंबर के ट्रायल में सब कुछ सही रहा तो मेट्रो के संचालन की तारीख का ऐलान जल्द किया जा सकता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवरात्रि समाप्त होने के तुरंत बाद, अक्टूबर के पहले सप्ताह में मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. मेट्रो की औसत रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और न्यूनतम किराया 15 रुपये तय किया गया है.
पहले हुए परीक्षण और सुधार कार्य
16 सितंबर को मेट्रो का पूर्व परीक्षण किया गया था. उस जांच में कुछ तकनीकी खामियां सामने आईं, जिन्हें पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और डीएमआरसी द्वारा ठीक करने के निर्देश दिए गए थे. अब अंतिम ट्रायल में यह देखा जाएगा कि सुधार कितने प्रभावी रहे. हाल ही में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने मेट्रो का निरीक्षण किया और सितंबर के अंत तक संचालन शुरू होने की संभावना जताई.
मेट्रो मार्ग और स्टेशनों की जानकारी
पहले चरण में मेट्रो 4.50 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलेगी. इसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन शामिल हैं. दूसरे चरण में मेट्रो का संचालन भूतनाथ से मलाही पकड़ी स्टेशन तक होगा. फिलहाल खेमनीचक क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है. यात्रियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा पांच स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी.
पटना में मेट्रो का महत्व
पटना मेट्रो न केवल तेज़ और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी, बल्कि शहर में यातायात की भीड़ कम करने में भी मददगार साबित होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि मेट्रो शुरू होने के बाद आम जनता की रोजमर्रा की यात्रा काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत