28.6 C
Delhi
Friday, July 18, 2025
- Advertisment -

स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

Bihar News: पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 21वां स्थान मिला है. दिल्ली में हुए समारोह में नगर निगम को तीन स्टार रेटिंग से नवाजा गया है.

Bihar News: पटना नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर पटना को 21वीं रैंकिंग मिली है, साथ ही शहर को GFC यानी Garbage Free City कैटेगरी में 3-स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने इसे शहरवासियों की जागरूकता और निगम की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया.

कबाड़ से किफायत की पहल और जागरूकता का असर

नगर निगम ने कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को पिंक टॉयलेट, लू कैफे और एम्बुलेंस में बदलकर अनोखी मिसाल पेश की है. सिटीजन फीडबैक कैटेगरी में भी पटना को देशभर में चौथा स्थान मिला है. इसमें जागरूकता रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, स्कूल प्रतियोगिताओं और सोशल मीडिया कैंपेन का अहम रोल रहा.

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

घर-घर सफाई और हाईटेक निगरानी से मिली बढ़त

सफाई को लेकर निगम ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट और मॉडर्न वॉशरूम सिस्टम को लागू किया. साथ ही 75 वार्डों में हाईटेक वॉकी-टॉकी सिस्टम शुरू कर सफाई और जलनिकासी कार्यों की निगरानी को स्मार्ट बनाया गया है.

निगम की योजनाएं और जागरूकता का असर

पुरानी गाड़ियों से नई सुविधा:
निगम ने बेकार पड़ी गाड़ियों को पिंक टॉयलेट, लू कैफे, निगम नीर और मेवहॉल एम्बुलेंस के रूप में दोबारा उपयोग कर नई पहचान दी है.

जन-जागरूकता से मिला चौथा स्थान:
नुक्कड़ नाटक, मोबाइल ऐप, स्कूल प्रतियोगिताएं और जागरूकता रैलियों के जरिये नागरिकों को जोड़ने का असर दिखा. घर-घर जाकर फीडबैक फॉर्म भरवाए गए.

डोर-टू-डोर कलेक्शन:
निगम ने कचरे का पृथक्करण, कंपोस्टिंग यूनिट्स, और वॉशरूम प्रबंधन में सुधार कर सफाई व्यवस्था को मजबूती दी.

स्मार्ट निगरानी प्रणाली:
सभी 75 वार्डों में हाईटेक वॉकी-टॉकी सिस्टम लागू किया गया, जिससे सफाई और जलनिकासी की निगरानी रियल टाइम में हो रही है.

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
31.6 ° C
31.6 °
31.6 °
63 %
1.7kmh
68 %
Thu
31 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
36 °
Mon
38 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close