33.4 C
Delhi
Monday, August 11, 2025
- Advertisment -

Patna EOU Raid: 400 ट्रक बालू जब्त; मनेर-बिहटा में EOU की बड़ी कार्रवाई

Patna EOU Raid: बिहार में बालू खनन पर चार महीने की रोक के बावजूद माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. EOU ने पटना के मनेर और बिहटा इलाके में छापेमारी कर करीब 96 लाख रुपये का अवैध बालू जब्त किया है.

Patna EOU Raid: चार महीने की सख्त पाबंदी के बावजूद पटना जिले में अवैध बालू खनन जोरों पर है. बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनेर और बिहटा के कई गांवों में छापा मारकर करीब 85 हजार CFT बालू जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 96 लाख रुपये आंकी गई है. छापेमारी खासकर बालू माफिया रणधीर राय के प्रभाव वाले गांवों में हुई, जहां बालू खुले मैदानों में ढेर बनाकर छिपाया गया था.

रणधीर राय के गढ़ में देर रात दबिश

EOU की टीम सबसे पहले मनेर के चौरासी और सूअरमरवां गांव पहुंची. यहां 25 स्थानों से 43,350 CFT और 15 स्थानों से 42,320 CFT बालू जब्त किया गया. बिहटा के पांडेयचक गांव में भी भारी मात्रा में बालू मिला, जहां दो से तीन किलोमीटर तक बालू फैला था. अधिकारियों के अनुसार यह बालू घाटों से चोरी-छिपे लाकर ऊंचे दामों पर बेचने की साजिश थी.

इसे भी पढ़ें- IPL में कोच क्यों नहीं बन रहे युवराज सिंह? पिता योगराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला जवाब

FIR दर्ज, बालू होगा सरकारी स्टॉक में शामिल

खनन विभाग ने मनेर थाने में FIR दर्ज करवाई है. बरामद बालू की कुल अनुमानित कीमत 96 लाख रुपये है, जिसे अब विभाग जब्त कर अपने सरकारी स्टॉक में शामिल करेगा. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल, तीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), खनन पदाधिकारी और BSAP के जवान मौजूद थे. आधी रात को जब सैकड़ों सुरक्षाकर्मी गांवों में घुसे तो पूरा दियारा क्षेत्र सन्न रह गया.

बालू माफिया पर कसेगा शिकंजा

NGT के आदेश के मुताबिक 15 जून से चार महीने तक बालू खनन पूरी तरह बंद है. बावजूद इसके माफिया गतिविधियां जारी हैं. EOU ने इसको लेकर विशेष निगरानी टीम गठित की है, जो इससे पहले भोजपुर में भी सफल छापेमारी कर चुकी है. अब पटना में भी यह अभियान तेज हो चुका है और प्रशासन ने संकेत दिया है कि अगली कार्रवाई और भी व्यापक हो सकती है.

Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
61 %
2.4kmh
100 %
Mon
34 °
Tue
35 °
Wed
28 °
Thu
34 °
Fri
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close