पाकिस्तान ने किया मिसाइल टेस्ट करने का एलान (सांकेतिक तस्वीर)
Pakistan Missile Test: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए और उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस एक्शन से पाकिस्तान कराह उडा है और मिसाइल टेस्ट करने का फैसला लिया है. संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं. रक्षा सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की अधिसूचना जारी की है. यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब बीते मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 नागरिकों की जान ले ली.
समाचार एजेंसी एएनआई रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा, “पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है. संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र रख रही हैं।”
पाकिस्तान जिस मिसाइल की टेस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है, उसकी क्षमता 480 किलोमीटर बताई जा रही है. पाकिस्तान ने इसके लिए अरब सागर क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है. पाकिस्तान 24 से 25 अप्रैल के बीच मिसाइल का टेस्ट कर सकता है. इसके लिए पड़ोसी देश ने लाइव फायर की चेतावनी दी है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि (1960) को रोका है. इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी काे बंद करने का निर्णय लिया है. 48 घंटे में पाक नागरिकों को छोड़ने का निर्देश दिए हैं. पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारी कम करने की बात कही गई है. इस फैसले के पाकिस्तान को जबरदस्त झटका लगा है. पहलगाम में हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया है.