Home बिहार चुनाव चंदन मिश्रा हत्याकांड पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा; ADG पर भड़के, बोले– ये लीपापोती है

चंदन मिश्रा हत्याकांड पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा; ADG पर भड़के, बोले– ये लीपापोती है

0
चंदन मिश्रा हत्याकांड पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा; ADG पर भड़के, बोले– ये लीपापोती है
चंदन मिश्रा हत्याकांड में ADG पर भड़के चिराग पासवान

Chirag Paswan on Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या ने कानून-व्यवस्था को कटघरे में ला खड़ा किया है. अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ADG कुंदन कृषणन के बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. चिराग ने कहा कि अपराध पर पर्दा डालने के लिए किसानों को दोष देना सरासर गलत है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी सुरक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

चिराग पासवान बोले– ADG जिम्मेदारी से भाग रहे हैं

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ADG कुंदन कृषणन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी जिम्मेदार अफसर को शोभा नहीं देती. उन्होंने कहा, “आप अन्नदाता पर आरोप लगा रहे हैं? ये लीपापोती है, जिम्मेदारी से भागना है. राज्य सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि जनता को सुरक्षा का भरोसा हो.” चिराग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री विकास की सौगात लेकर आ रहे हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, और यहां स्थिति चिंताजनक होती जा रही है.

Also Read-14 दिन में 10 मर्डर, अब महिला को लगी गोली! पटना में अपराध बेकाबू

ADG ने क्या कहा था?

चंदन मिश्रा की हत्या के बाद ADG कुंदन कृषणन ने कहा था कि “मानसून से पहले किसानों के पास काम नहीं होता है, इसलिए इस दौरान अपराध बढ़ जाते हैं.” इसी बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के साथ-साथ आम जनता में भी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन अपराध रोकने के बजाय बयानबाज़ी में उलझा हुआ है.

पटना में अपराध बेलगाम, 14 दिन में 10 हत्याएं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 14 दिनों में पटना में करीब 10 हत्याएं हो चुकी हैं. पारस अस्पताल में हुई हत्या ने इस स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है. विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वह सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

Exit mobile version