26.7 C
Delhi
Monday, July 7, 2025
- Advertisment -

Omar Abdullah: आज जम्मू-कश्मीर के पहले CM का पद संभालेंगे उमर अब्दुल्ला, विपक्ष के ये नेता होंगे शामिल

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 16 अक्तूबर बुधवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित होगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शपथ दिलाएंगे.

Omar Abdullah: अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है. और उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 16 अक्टूबर बुधवार को उमर अब्दुल्ला शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह के स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि कई प्रमुख VVIP मेहमान इसमें हिस्सा लेंगे. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित होगा. शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11.30 बजे उमर अब्दुल्ला और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

इंडिया गठबंधन के घटक दलों को निमंत्रण भेजा

शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि इस कार्यक्रम में कई VVIP शामिल होंगे. शपथ समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों को निमंत्रण भेजा गया है. 

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, NCP शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPI नेता डी. राजा, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हो सकते हैं.

कैबिनेट में संभावित मंत्री

उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं. माना जा रहा है कि सकीना इटू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर चौधरी, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. 

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
67 %
3.9kmh
1 %
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close