30.2 C
Delhi
Wednesday, August 27, 2025
- Advertisment -

नीरज सिंह हत्याकांड; 8 साल बाद फैसला, संजीव सिंह समेत सभी आरोपी धनबाद अदालत से बरी

Neeraj Singh Murder Case Judgement : धनबाद की अदालत ने नीरज सिंह हत्याकांड में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया. आठ साल तक चलने वाले इस ट्रायल का फैसला बुधवार को सुनाया गया.

Neeraj Singh Murder Case Judgement : नीरज सिंह हत्याकांड में बुधवार 27 अगस्त को धनबाद के व्यवहार न्यायालय ने अपना अंतिम फैसला सुनाया. अदालत ने झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को मामले से बरी कर दिया. संजीव सिंह को स्ट्रेचर पर कोर्ट लाया गया. इससे पहले पुलिस उन्हें सिंह मेंशन से एंबुलेंस के जरिए कोर्ट तक लेकर आई थी. वकीलों को पहले कोर्ट में प्रवेश न मिलने पर उन्होंने विरोध जताया, लेकिन कुछ ही समय बाद नाराजगी शांत हुई और सुनवाई शुरू हुई.

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू

जिला प्रशासन ने फैसले के दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की. इसका मकसद किसी तरह की झड़प या प्रदर्शन को रोकना था. व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक यह निषेधाज्ञा लागू रही. पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने, धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन या हथियार ले जाने पर रोक थी. न्यायाधीशों, वकीलों और पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर यह रोक लागू नहीं थी.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश

तैनात रही जैप की एक कंपनी

कोर्ट परिसर और आसपास की सुरक्षा के लिए जैप की एक कंपनी तैनात की गई थी. इसके अलावा नियमित पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई थी. प्रशासन को पहले ही सूचना मिली थी कि जजमेंट से पहले दोनों गुटों के समर्थक न्यायालय में मौजूद होंगे, इसलिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

Neeraj Singh Murder Case Judgement : धनबाद के सबसे बड़े शूटआउट की एक-एक जानकारी

  • 21 मार्च 2017 की शाम 7 बजे सरायढेला स्टीलगेट में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों की हुई थी हत्या.
  • नीरज सिंह के अलावा, उनके पीए अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी और ड्राइवर घल्टू महतो को गोलियों से छलनी कर दिया गया.
  • पुलिस ने संजीव सिंह समेत 12 लोगों के खिलाफ सौंपी थी चार्जशीट.

Neeraj Singh Murder Case Judgement : आधा कोर्ट में 408 तारीख के बाद आया फैसला

  • 6 कोर्ट में मामले की हुई सुनवाई
  • 49 तारीख और 22 महीने के बाद 3 जनवरी 2019 को आरोपियों के खिलाफ चार्जफ्रेम किया गया.
  • अभियोजन की ओर से 106 तारीख के दौरान 74 में से 37 गवाह और साक्ष्य पेश किये
  • बचाव पक्ष की ओर से 86 तारीख पर 5 लोगों की गवाही करायी गयी
  • 49 तारीख पर दोनों पक्षों के वकीलों की तरफ से बहस हुई

Neeraj Singh Murder Case Judgement : कब हुई थी हत्या?

नीरज सिंह हत्याकांड 21 मार्च 2017 की शाम 7 बजे सरायढेला स्टीलगेट में हुआ था. इस घटना में नीरज सिंह के साथ उनके पीए अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी और ड्राइवर घल्टू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

पुलिस ने झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इस केस की सुनवाई आठ साल तक चली और छह अलग-अलग अदालतों में कुल 408 तारीखें हुईं.

ट्रायल और गवाहों की सुनवाई

अभियोजन पक्ष ने 106 तारीखों में 74 में से 37 गवाह और साक्ष्य पेश किए. बचाव पक्ष ने 86 तारीखों में पांच लोगों की गवाही दी. 3 जनवरी 2019 को आरोपियों के खिलाफ चार्जफ्रेमिंग की गई. कुल 10 आरोपियों को ट्रायल में पेश किया गया.

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शूटरों और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए थे. 3 दिसंबर 2023 को आरोपी अमन सिंह की जेल में हत्या कर दी गई. रिंकू सिंह से जुड़े मामले का ट्रायल अलग चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-RIMS 2 का नया नाम; अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रूप में होगा विकसित

Neeraj Singh Murder Case Judgement : Table of Contents

  • सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक निषेधाज्ञा
  • जज, वकील और पुलिस के वाहनों पर निषेधाज्ञा लागू नहीं
  • दोनों गुटों पर पुलिस-प्रशासन की नजर
  • विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगायी गयी निषेधाज्ञा
  • सुरक्षा के लिए बुलाये गये जैप के जवान
  • धनबाद के सबसे बड़े शूटआउट की एक-एक जानकारी
  • 8 साल तक 6 कोर्ट में 408 तारीख के बाद आया फैसला
  • 10 लोगों के खिलाफ चला ट्रायल
  • एक आरोपी की हत्या, 10 लोगों को कोर्ट में पेश होने के आदेश
  • व्यवहार न्यायालाय मुख्य द्वार, रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक निषेधाज्ञा
  • सुरक्षा के लिए जैप तैनात,धरना-प्रदर्शन पर रोक, पुलिस की गश्त तेज
  • संभावित टकराव रोकने के लिए प्रशासन सतर्क, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

एक आरोपी की हत्या, 10 लोगों को कोर्ट में पेश होने के आदेश

  • एमपी-एमएलए के स्पेशल जज दुर्गेश चंद्र अवस्थी ने सभी 10 आरोपियों को सशीर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.
  • 3 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की धनबाद के जेल में हत्या कर दी गयी
  • रिंकू सिंह से जुड़े मामले का ट्रायल अलग से चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-

भारत की ताकत से हिला पाकिस्तान, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज ने किया ऐलान; हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
29.7 ° C
29.7 °
29.7 °
67 %
3kmh
66 %
Wed
29 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
35 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close