
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल के मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच) में गर्भवती महिलाओं को बिना उचित जांच के दूसरे अस्पतालों में भेजे जाने का सिलसिला जारी है. सुरक्षित प्रसव के निर्देशों के बावजूद कई मरीजों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थानों में रेफर किया जा रहा है.
माडीपुर की एक गर्भवती महिला को सोमवार रात भर्ती होने के बाद बिना जांच ही रेफर कर दिया गया. परिजनों ने सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार से शिकायत दर्ज कराई है. सितंबर के आंकड़े बताते हैं कि एमसीएच में 676 गर्भवती भर्ती हुईं, जिनमें से केवल 264 की डिलिवरी हुई, जबकि 140 मरीजों को रेफर किया गया. इसके अलावा 88 मरीज बिना सूचना के घर चली गईं और 184 का कोई रिकॉर्ड नहीं है.
सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर रिस्क से बचने के लिए मरीजों को रेफर कर रहे हैं, जबकि अस्पताल के गेट पर निजी नर्सिंग होम की गाड़ियां प्रतीक्षा करती हैं. इससे मिलीभगत की संभावना भी जताई जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा, “एमसीएच में सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. बेवजह रेफर की जांच की जाएगी और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी.”
इस मामले ने गर्भवती महिलाओं की परेशानी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप
SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री