मुजफ्फरपुर | संवाददाता : जिले में जमीन की खरीद-बिक्री पर लगी रोक सूची आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है. लगातार बढ़ती खेसरा संख्या से हजारों परिवार आर्थिक और सामाजिक संकट झेल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक 1.17 लाख से अधिक प्लॉट इस सूची में आ चुके हैं.
इसी समस्या के समाधान को लेकर 3 सितंबर को एडीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलाई गई है. डीएम के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में रोक सूची से जुड़े 32 मामलों पर विशेष चर्चा होगी.
कई विभागों को भेजा गया निमंत्रण
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अवर निबंधक, डीसीएलआर (पूर्वी और पश्चिमी), एसडीसी, राजस्व अभिलेखागार के पदाधिकारी और सरकारी अधिवक्ता शामिल होंगे. इसके अलावा बोचहां, मुरौल, मुशहरी, कांटी, मोतीपुर, मड़वन, सरैया, साहेबगंज, पारू और औराई के सीओ को अद्यतन रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.
राजस्व कर्मचारी और अमीन भी होंगे शामिल
निर्धारित तिथि को सीओ के साथ संबंधित अंचल के राजस्व कर्मचारी और अमीन भी बैठक में हिस्सा लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि समीक्षा बैठक के बाद रोक सूची के मामलों में तेजी से कार्रवाई हो सकेगी और आम लोगों को राहत मिलने का रास्ता साफ होगा.
इसे भी पढ़ें-
इनकम टैक्स रिटर्न देर से भरने पर भी मिलेगा रिफंड, नए बिल से मिलेगी बड़ी राहत
वाहन ट्रांसफर में जियो टैग फोटो अनिवार्य, आवेदन में गुणवत्ता पर खास ध्यान