Muzaffarpur News: साहेबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को महाबीरी झंडा फहराने के दौरान गंभीर हादसा हो गया. रवि रंजन झंडा फहरा रहे थे, तभी ऊपर से गुजरते हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना के दौरान गांव के सुमन कुमार भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों की हालत गंभीर हो गई. ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत उन्हें एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि रंजन की स्थिति को नाजुक बताया. सुमन कुमार का भी जलने का इलाज जारी है. फिलहाल दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में किसानों का उग्र प्रदर्शन; जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप
SSC टीचर भर्ती घोटाला; भागते-भागते गिरे विधायक, ED ने दीवार फांदते ही दबोचा
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री