Elections in America: डोनाल्ड ट्रम्प फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्हें 50 राज्यों की 538 में से 277 सीटें मिली हैं. जबकि, बहुमत के लिए 270 सीटें जरूरी होती हैं.
Elections in America: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ने राष्ट्रपति चुनाव में जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत हासिल कर लिया है. ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हरा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्रंप को उनकी जीत और रिपब्लिकन पार्टी को चुनावों में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.
दोनों नेताओं ने टेक्नालॉजी, रक्षा, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.
सूत्रों के अनुसार, ट्रम्प ने PM मोदी से कहा- मैंने अपनी जीत के बाद सबसे पहले जिन वर्ल्ड लीडर्स से बात की हैं, PM मोदी उनमें से एक हैं. पूरी दुनिया मोदी से प्यार करती है. भारत एक शानदार देश है और मोदी एक शानदार इंसान हैं.
चुनावी परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स पर एक और पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी.. उन्होंने लिखा था कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के मद्देनजर मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.
Had a great conversation with my friend, President @realDonaldTrump, congratulating him on his spectacular victory. Looking forward to working closely together once again to further strengthen India-US relations across technology, defence, energy, space and several other sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
ट्रम्प की पार्टी को बहुमत
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के साथ संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं. सीनेट संसद का ऊपरी सदन है. इसकी 100 सीटों में हर राज्य के लिए 2 सीटों की हिस्सेदारी है. इसकी एक तिहाई सीटों पर हर 2 साल में चुनाव होते हैं.
इस बार सीनेट की 34 सीटों पर चुनाव हुए. ताजा नतीजों के साथ रिपब्लिकन पार्टी ने 52 सीटें हासिल कर ली हैं, जो बहुमत के बराबर हैं. इससे पहले उसके पास 49 सीटें थीं.
अमेरिका में उच्च सदन यानी सीनेट ज्यादा ताकतवर है, क्योंकि इसे महाभियोग और विदेशी समझौतों जैसे अहम मसलों को मंजूर या नामंजूर करने का अधिकार होता है.
निचले सदन में भी बहुमत के करीब ट्रम्प की पार्टी
रिपब्लिकन पार्टी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बहुमत के करीब है. इसकी 435 सीटों के लिए हर 2 साल में चुनाव होते हैं. बहुमत के लिए 218 सीटें जरूरी होती हैं. रिपब्लिकन पार्टी 198 और डेमोक्रेटिक पार्टी 178 सीटें हासिल कर चुकी है.
ट्रम्प ने कहा- कर दिखाया असंभव को संभव
ट्रम्प ने कहा- हमने वो कर दिखाया जो लोगों को असंभव लग रहा था. यह अमेरिका के इतिहास की सबसे शानदार जीत है. मैं देश की सभी समस्याओं को दूर करूंगा, अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा. अगले 4 साल अमेरिका के लिए अहम हैं.