Bhagalpur News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भागलपुर में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें बूथ स्तर से लेकर प्रचार वाहन तक की रणनीति तैयार की गई. जिले के 2263 मतदान केंद्रों पर उतने ही बीएलओ तैनात हैं, जिनके जरिए अब तक 10 हजार गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों का संग्रहण तेज किया जाए और हर दिन की रिपोर्टिंग अनिवार्य हो. साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, एनसीसी और एनएसएस तक को जोड़ा जाएगा.
हर मतदाता तक पहुंच बनाने की तैयारी
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी ने बताया कि भागलपुर जिले में कुल 24 लाख मतदाता हैं और 2263 बीएलओ फिलहाल फील्ड में सक्रिय हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएलओ गणना प्रपत्रों का वितरण तेज़ करें और इस काम में कोई ढिलाई न हो.
Also Read-सिर्फ इलाज नहीं, अब हॉस्पिटल में हर खर्च ये उठाएगा – वो भी रोजाना
प्रचार और निगरानी की बनाई गई रणनीति
डीएम ने कहा कि इस बार जागरूकता को प्राथमिकता दी जा रही है. प्रचार के लिए प्रचार वाहन, जिंगल्स और जागरूकता टीमों को एक्टिव किया जाएगा. साथ ही प्रचार में ग्रामीण स्तर पर जीविका दीदी, शिक्षक, विकास मित्र, किसान सलाहकार और आशा कार्यकर्ताओं को भी लगाया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में एनसीसी और एनएसएस से भी सहयोग लेने की बात कही गई.
नियंत्रण कक्ष और निगरानी तंत्र होगा मजबूत
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियंत्रण कक्षों की व्यवस्था की जाएगी, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा. निगरानी का जिम्मा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और विधानसभा वार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को सौंपा गया है, जो हर स्तर पर काम की निगरानी करेंगे.
इसे भी पढ़ें-
अमीरों के इस ठिकाने ने दुनिया में सबको पछाड़ा, जानें भारत का पोजीशन
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम