LPG Price Today : महीने के पहले दिन LPG उपभोक्ताओं को राहत मिली है. सिलेंडर सस्ता हुआ है. आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर उपभोक्ताओं को सस्ते में मिलेगा. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. 1 अगस्त 2024 से ही इसकी कीमत स्थिर है. 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं. नए रेट के अनुसार, 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 45 रुपये की कमी की गई है.
पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां जानें, 19 किलो वाला एलपीजी कितने में मिलेगा?
इंडियन ऑयल की ओर सेजारी नये रेट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपये सस्ता हो गया है. यह अब 1762 रुपये में मिलेगा. 1 मार्च को इसकी कीमत 1803 रुपये थी. वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत मार्च में 1913 रुपये थी. आज 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये में उपभोक्ताओं को मिल रहा है. मुंबई में सिलेंडर की कीमत अब 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये हो गयी है.
इसे भी पढ़ें
- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर शुरू हुई मुठभेड़, एक आतंकी को मारे गिराने की सूचना
- अधिक टैक्स वसूली के लिए एजेंसी बहाल, टारगेट हासिल करने में विफल
- किला घाट के पास जमुनिया नाला पर बनेगा पुल, मुख्यालय भेजा प्राक्कलन
- बिहार के इस जिले को होमगार्ड बहाली के लिए नहीं किया शामिल, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
- दक्षिण 24 परगना में गैस सिलेंडर विस्फोट करने से पटाखे में लगी आग; 7 लोगों की मौत
- भागलपुर में बालू की अवैध ढुलाई करते 1 ट्रैक्टर और 3 जुगाड़ गाड़ी जब्त
घरेलू एलपीजी मिल रहा 1 अगस्त 2024 के रेट से
दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट में ही उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. 1 अप्रैल 2025 को भी यह दिल्ली में 803 रुपये में ही मिल रहा है. कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 और मुंबई में 802.50 है. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.