Home पश्चिम बंगाल कोलकाता Kolkata Rain Havoc: कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश, 10 मौतें,...

Kolkata Rain Havoc: कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश, 10 मौतें, उड़ानें-स्कूल बंद

Kolkata Heavy Rain:  कोलकाता में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 1986 के बाद रिकॉर्ड वर्षा से 10 लोगों की मौत हुई, 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और स्कूल बंद करने पड़े.

कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश

Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है. मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से हवाई सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं. 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और करीब इतनी ही उड़ानें देरी से चलीं. बारिश से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 9 लोग करंट लगने का शिकार हुए. दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी इसका गहरा असर दिखा. कई पंडालों में पानी भर गया, जिससे श्रद्धालुओं और आयोजकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. शहर में जलजमाव की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

दक्षिण और पूर्वी कोलकाता सबसे ज्यादा प्रभावित

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण और पूर्वी इलाकों में हालात ज्यादा बिगड़े. गरिया इलाके में कुछ घंटों में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

इसे भी पढ़ें-तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व, जरूर करें पाठ; बरसेगी मां की कृपा

Kolkata Heavy Rain

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के दक्षिण और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बना निम्न दबाव क्षेत्र इसका मुख्य कारण है.

1986 के बाद सबसे ज्यादा बारिश

कोलकाता में 1986 के बाद इतनी बारिश दर्ज की गई है. शहर में 24 घंटे से कम समय में 251.4 मिमी वर्षा हुई. यह पिछले 137 सालों में एक दिन में छठी सबसे अधिक बारिश मानी जा रही है. 1978 में 369.6 मिमी, 1888 में 253 मिमी और 1986 में 259.5 मिमी बारिश हुई थी.

स्कूल बंद, यातायात चरमराया

लगातार बारिश से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई. पश्चिम बंगाल सरकार ने महानगर और आसपास के जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिन बंद रखने की घोषणा की है.

सड़कों पर नदियों जैसे हालात

तेज बारिश से कोलकाता की प्रमुख सड़कें नदी जैसी नजर आने लगीं. मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हो गईं. उत्तर में एमजी रोड से लेकर दक्षिण में जोधपुर पार्क तक जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. कई जगह मेट्रो सेवाएं रोक दी गईं, वहीं सियालदह दक्षिण खंड और सर्कुलर रेलवे की पटरियां भी पानी में डूब गईं.

हवाई सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित

एओसीसी (एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात से मंगलवार शाम तक खराब मौसम की वजह से 42 आगमन और 49 प्रस्थान उड़ानें रद्द हुईं. इसके अलावा 33 आने वाली और 62 जाने वाली उड़ानें देर से चलीं, जबकि एक फ्लाइट का मार्ग बदलना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में इस शहर का होगा कायाकल्प, सड़कों से लेकर स्मारकों तक होगा नवीनीकरण

पति बनाता रहा वीडियो, उकसावे पर पत्नी ने लगा ली फांसी — भागलपुर में छाया मातम

सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक

Exit mobile version