Featured Image

Kharagpur News : भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को आईआईटी खड़गपुर रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता में मुख्य रणनीति, क्रियान्वयन एवं संचालन प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में संस्थान की ओर से आधिकारिक सूचना जारी की गई.

गुप्ता 1987 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आईआईटी कानपुर से की, जहां से उन्हें सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री मिली. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, बफ़ेलो से प्राप्त की.

अपने लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाई. इनमें भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में उनकी सेवाएं विशेष रूप से चर्चित रहीं. शासन-प्रशासन, नीतिगत निर्णय और संस्थागत रणनीति से जुड़े उनके व्यापक अनुभव को रिसर्च पार्क के लिए अत्यंत उपयोगी माना जा रहा है.

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुनील कुमार गुप्ता हमारे साथ जुड़े हैं. उनका अनुभव रिसर्च पार्क की योजनाओं को गति देगा और उद्योग तथा समाज से सहयोग मजबूत होगा.”

रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता, नवाचार, इनक्यूबेशन और एंटरप्राइज विकास का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उम्मीद है कि गुप्ता के मार्गदर्शन में यह संस्थान और अधिक प्रभावी तरीके से अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा.

इसे भी पढ़ें- भिखारी बनकर मकान में चोरी, महिला समेत 2 गिरफ्तार

अन्य संबंधित खबरें: