Home राज्य पश्चिम बंगाल Kolkata Doctor Murder Case: महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO गिरफ्तार

Kolkata Doctor Murder Case: महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO गिरफ्तार

0
Kolkata Doctor Murder Case: महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO गिरफ्तार

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

West Bengal News : कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई की गयी है. कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

टाला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अभिजीत मंडल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. संदीप घोष को सीबीआई ने सबूत के साथ छेड़छाड़ करने और जांच को दिग्भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

संदीप घोष को पहले से हैं हिरासत में

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से पहले लंबी पूछताछ हुई. इसके बाद संदीप घोष को वित्तीय अनियमितता के आरोप में हिरासत में लिया था. लेकिन अब उन्हें गिरफ्तार किया है.

जारी है डॉक्टरों की हड़ताल

ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. हड़ताल समाप्त करने को लेकर सीएम ममता बनर्जी और प्रदर्शनकर रहे डॉक्टरों के बीच बातचीत को लेकर गतिरोध बना हुआ है. शनिवार को भी हड़ताल समाप्त करने को लेकर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच बातचीत पर सहमति नहीं बन पायी है. डॉक्टर बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग कराने की मांग पर अड़े हुए हैं और ममता बनर्जी इससे इनकार कर रही है.

हत्या की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां का छलका दर्द

इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित दुष्कर्म और हत्या की शिकार ट्रेनी डॉक्टर की मां का दर्द छलका है. पीड़िता की मां ने शनिवार को कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी टिप्पणी को और स्पष्ट करनी चाहिए.

ट्रेनी डॉक्टर की मां ने उम्मीद जताई कि डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच बातचीत सफल हो और उनकी बेटी को न्याय मिले.

Exit mobile version