Bihar Chunav 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार की राजनीति में बड़ा दांव खेलते हुए एलान किया है कि उनकी पार्टी 2025 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि AAP न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी. गुजरात में पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और आम आदमी पार्टी वही विकल्प देने जा रही है. इस घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं.
INDIA गठबंधन में लोकसभा साथ, विधानसभा में अलग राह
केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. लेकिन विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी अपनी स्वतंत्र रणनीति अपनाएगी. यह संकेत साफ है कि AAP अब सहयोगी दल नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र राजनीतिक शक्ति के तौर पर उभरना चाहती है. इससे गठबंधन में हलचल की संभावना भी बनी है.
Also Read-एक साथ 9,100 कर्मचारियों की नौकरी गई, टेक इंडस्ट्री में फिर तेज हुआ छंटनी का तूफान
चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल
केजरीवाल ने बिहार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की बुनियाद निष्पक्षता पर टिकी होती है, लेकिन बिहार में जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है. जनता सब देख रही है.” इस बयान से संकेत मिलता है कि AAP आने वाले चुनावों में प्रशासनिक पारदर्शिता को भी बड़ा मुद्दा बनाएगी.
जातीय राजनीति में नया समीकरण?
बिहार की राजनीति लंबे समय से जातीय समीकरणों और गठबंधनों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. ऐसे में AAP का दावा कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी, उसके आत्मविश्वास और आक्रामक रणनीति की ओर इशारा करता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आम आदमी पार्टी बिहार की पारंपरिक सियासी संरचना में सेंध लगा पाती है या नहीं.
इसे भी पढ़ें-फिल्में बी-ग्रेड, वीडियो से कमाई हाई ग्रेड! कौन है खुशी मुखर्जी? कमाई जान उड़ जाएंगे होश!