33.7 C
Delhi
Tuesday, July 22, 2025
- Advertisment -

Kashmir Rail: कश्मीर को नई रफ्तार! अब घाटी में दौड़ेंगी 2 वंदे भारत ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

Kashmir Rail: वंदे भारत ट्रेनें हर मौसम में भरोसेमंद कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी, जिससे खराब मौसम के कारण होने वाली यात्रा बाधाएं खत्म होंगी.

Kashmir Rail: भारतीय रेल ने कश्मीर में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का ऐतिहासिक फैसला लिया है. यह कदम जम्मू, श्रीनगर और कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए यात्रा को अभूतपूर्व रूप से सुविधाजनक और तेज बना देगा. दशकों से सड़क मार्ग पर निर्भर रहने वाले इस क्षेत्र में, वंदे भारत ट्रेनें हर मौसम में भरोसेमंद कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी, जिससे खराब मौसम के कारण होने वाली यात्रा बाधाएं खत्म होंगी.

यह सिर्फ एक परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि घाटी में पर्यटन को नया आयाम देने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. रेलवे बोर्ड के ED/IP दिलीप कुमार ने इन ट्रेनों के रूट और टाइमिंग की पूरी जानकारी दी है, जिससे अब कटरा से श्रीनगर का सफर सिर्फ 3 घंटे 5 मिनट में पूरा हो सकेगा.

क्या है ट्रेनों का रूट और समय?

रेलवे बोर्ड के ED/IP दिलीप कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घाटी में दो वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनका विस्तृत रूट और समय इस प्रकार है-

  • पहली वंदे भारत (ट्रेन नंबर 26041):
    • सुबह 8:10 बजे: श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना.
    • सुबह 10:00 बजे: बनिहाल पहुंचेगी.
    • सुबह 11:10 बजे: श्रीनगर पहुंचेगी.
  • दूसरी वंदे भारत (ट्रेन नंबर 26403):
    • दोपहर 2:55 बजे: श्री माता वैष्णव देवी कटरा से रवाना.
    • शाम 6:00 बजे: श्रीनगर पहुंचेगी.

वापसी का भी पूरा शेड्यूल

कश्मीर से कटरा वापसी के लिए भी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी:

  • वंदे भारत जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 26402):
    • दोपहर 2:00 बजे: श्रीनगर स्टेशन से रवाना.
    • दोपहर 3:10 बजे: बनिहाल स्टेशन पहुंचेगी.
    • शाम 5:05 बजे: श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी.
  • श्रीनगर जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 26404):
    • सुबह 8:00 बजे: श्रीनगर स्टेशन से रवाना.
    • सुबह 9:02 बजे: बनिहाल स्टेशन पहुंचेगी.
    • सुबह 11:05 बजे: श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

फिलहाल, ये ट्रेनें श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशनों के बीच ही संचालित होंगी.

जम्मू तवी स्टेशन: भविष्य की तैयारी

जम्मू तवी स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से जारी है. एक बार यह काम पूरा हो जाने के बाद, इन चारों वंदे भारत ट्रेनों को दिल्ली तक बढ़ाया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी.

यात्रा होगी आसान और तेज: हर मौसम में सुविधा

इन वंदे भारत ट्रेनों के चलने से जम्मू और कश्मीर के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. जहां सड़क मार्ग से कटरा से श्रीनगर तक का सफर 6 से 8 घंटे लेता है, वहीं अब यह मात्र 3 घंटे 5 मिनट में पूरा हो जाएगा. यह समय की बड़ी बचत है. सड़क मार्ग की तरह मौसम की मार का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि खराब मौसम में भी ट्रेनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
37.8 ° C
37.8 °
37.8 °
38 %
3kmh
83 %
Tue
40 °
Wed
41 °
Thu
42 °
Fri
36 °
Sat
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close