Jharkhand Politics News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली से बुधवार को रांची लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि वे 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपना दर्द बयां किया था. इसके बाद झारखंड की राजनीति गरमा गयी थी.
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को नयी दिल्ली से रांची लौटने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को वे भारतीय जनता पार्टी काे ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा था कि झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) में उन्हें अपमानित किया गया. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
सरायकेला से छह बार रहे हैं विधायक ?
चंपाई सोरेन सरायकेला से छह बार के विधायक रहे हैं और अब 30 अगस्त को रांची में बीजेपी को ज्वाइन करने जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले वे नयी पारी की शुरुआत करेंगे.
सोशल मीडिया एक्स के जरिए रखी थी अपनी बात
Also Read : कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, अटकलों का बाजार गर्म
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि आदिवासी अस्मिता और उनके अस्तित्व को बचाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आस्था जतायी है और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है. 18 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के जरिए अपनी बात रखी थी.
बांग्लादेशी घुसपैठ बन गयी बड़ी समस्या
संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ी समस्या बन गयी है. जल, जंगल व जमीन पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. यह बातें चंपाई सोरेन ने कही है. उनका कहनाहै कि इसी वजह से मां, बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में है. इन घुसपैठियों को नहीं रोका गया, तो संताल परगना में आदिवासी समाज का अस्तित्व संकट में आ जाएगा.