Ranchi News: झारखंड में एक बार फिर औद्योगिक निवेश की राह खुल गई है. बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज राज्य में अपना नया कारखाना स्थापित करने जा रही है, जिसके लिए कंपनी ने 803 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हर्ष बंसल ने बताया कि इस निवेश से करीब 5 लाख टन उत्पादन क्षमता वाली कोल्ड रोलिंग इकाई बनाई जाएगी. इस पहल का मकसद उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों का निर्माण बढ़ाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट सरकार की विशेष इस्पात हेतु उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है.
बोकारो में होगा नया औद्योगिक हब
वर्ष 2021 में इस्पात मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य देश में वैल्यू-एडेड स्टील के उत्पादन को बढ़ावा देना और तकनीकी स्तर पर भारतीय स्टील उद्योग को और मजबूत करना है. बीएमडब्ल्यू का यह प्लांट बोकारो जिले में स्थापित किया जा रहा है.
कई सेक्टरों के लिए होगा स्टील उत्पादन
हर्ष बंसल ने कहा कि नये प्लांट में कलर-कोटेड सामग्री और आधुनिक अलॉय/नॉन-अलॉय कोटेड उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इनका इस्तेमाल बुनियादी ढांचे, ऑटोमोबाइल, निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य है कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से कलर-कोटेड स्टील का उत्पादन शुरू कर दिया जाए.
चौथी तिमाही से मुनाफे की उम्मीद
बंसल के मुताबिक, नए प्रोजेक्ट से चौथी तिमाही से राजस्व अर्जित होने की संभावना है. फिलहाल बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज टीएमटी बार, पाइप-ट्यूब, कोल्ड रोल्ड और गैल्वनाइज्ड उत्पादों का निर्माण करती है. नई फैक्ट्री का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा होगा और पहला यूनिट वित्तीय वर्ष 2026 तक चालू कर दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी स्वीकृति मिल चुकी है.
इसे भी पढ़ें-
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.