Palamu News: पलामू जिले में मंगलवार से सभी 79 शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दरअसल, 30 जून को केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी के साथ राज्य सरकार का अनुबंध समाप्त हो गया, लेकिन नियत समय पर ना तो अनुबंध का विस्तार हुआ और ना ही नया आदेश जारी किया गया. इस वजह से फिलहाल जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी.
सरकार को हर दिन होगा लाखों का नुकसान
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, पलामू में प्रतिदिन 65 से 68 लाख रुपये की शराब की बिक्री होती है. इससे सरकार को औसतन 40-50% राजस्व मिलता है. इस हिसाब से प्रतिदिन करीब 32 से 33 लाख रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को उठाना पड़ेगा. अधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार से निर्देश नहीं मिलते, तब तक दुकानें नहीं खोली जाएंगी.
Also Read-भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी
राजस्व लक्ष्य पर पड़ेगा असर
दुकानों की बंदी से उत्पाद विभाग को मिलने वाले राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करना भी मुश्किल होगा. वहीं, शराब उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे ब्लैक मार्केटिंग और अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा मिलने की आशंका है.
अवैध शराब की ओर झुक सकता है रुझान
शराब दुकानों की बंदी के कारण लोग अवैध रूप से संचालित महुआ या घरेलू शराब की ओर आकर्षित हो सकते हैं. विभाग को डर है कि कुछ लोग छुपाकर रखी शराब अधिक दामों में बेचने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे कालाबाज़ारी की घटनाएं सामने आ सकती हैं.
वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ टेकओवर
प्रत्येक प्रखंड में मौजूद दुकानों से शराब की बोतलें, स्कैनर, प्रिंटर, फ्रिज, रजिस्टर और अन्य सामानों को दंडाधिकारी की निगरानी में टेकओवर किया जा रहा है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है, जिसमें ऑडिटर, एजेंसी प्रतिनिधि, अभियंता व उत्पाद विभाग के कर्मचारी शामिल हैं.
उत्पाद अधीक्षक ने दी जानकारी
पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के अनुसार जब तक सरकार की ओर से कोई नया आदेश प्राप्त नहीं होता, सभी दुकानें बंद रहेंगी. दुकानों में रखे सभी सामानों को विधिवत टेकओवर किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके.
इसे भी पढ़ें-
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार