24.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Jharkhand High Court : मुख्य सचिव अलका तिवारी को अदालत में पेश होने का आदेश, हाइकोर्ट ने किस बात पर जताई नाराजगी?

Jharkhand High Court : हाईकोर्ट ने नगर निगम चुनाव नहीं कराने पर झारखंड सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. अदालत ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान दोनों के खिलाफ है. मुख्य सचिव को सशरीर पेश होने का आदेश दिया गया है.

Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव नहीं कराने को लेकर राज्य सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. अदालत ने साफ तौर पर कहा कि सरकार अदालत के आदेशों का पालन नहीं कर रही और जानबूझकर चुनाव को टालने की कोशिश कर रही है. कोर्ट ने मुख्य सचिव अलका तिवारी को अवमानना मामले में 25 अगस्त को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी कहा गया कि क्यों न उनके खिलाफ आरोप तय किया जाए. कोर्ट ने यह टिप्पणी भी की कि अगर राज्य का यही रवैया रहा तो कानून का राज कभी स्थापित नहीं हो पाएगा.

लोकतंत्र को कमजोर कर रही है राज्य सरकार: हाईकोर्ट

जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने कहा कि नगर निकाय चुनाव टालना जनता की आवाज दबाने जैसा है. प्रशासक के माध्यम से लंबे समय तक शहरी निकाय चलाना संविधान के खिलाफ है. चुनाव न कराना सीधा लोकतंत्र पर हमला है. कोर्ट ने यह भी माना कि राज्य सरकार जानबूझकर आदेशों की अवहेलना कर रही है, जिससे कानून का शासन खतरे में पड़ गया है.

Also Read-125 यूनिट तक एक पैसा नहीं, ज्यादा खपत पर जानिए कितना भरना होगा बिल

चार जनवरी के आदेश की नहीं हुई पालन, अधिवक्ता का दावा

प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने कहा कि कोर्ट के 4 जनवरी 2024 के आदेश का अब तक पालन नहीं हुआ है. राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद 25 मार्च 2025 से खाली पड़ा है, जिससे चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई है. सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

2020 से अटके हैं निकाय चुनाव, जनता को नहीं मिल रहा प्रतिनिधित्व

याचिका रोशनी खलखो व अन्य ने दायर की है, जिसमें निकाय चुनाव तत्काल कराने की मांग की गई है. राज्य में वर्ष 2020 से 12 शहरी निकायों में चुनाव नहीं हुए हैं और कई नगर निगम प्रशासक चला रहे हैं. 27 अप्रैल 2023 के बाद राज्य में किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं कराये गए हैं, जिससे स्थानीय लोकतंत्र पूरी तरह ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
1.5kmh
40 %
Thu
26 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें