Pakistan Stock Market: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं, जिसका असर पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था पर साफ नजर आ रहा है. भारत के एक्शन मोड में आते ही पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उसे महज सात दिनों में लगभग 70,000 करोड़ रुपये का करारा झटका लगा है.
पाकिस्तान के शेयर बाजार को बुरी तरह से हिला दिया है. कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) का प्रमुख सूचकांक KSE100 मंगलवार को एक ही दिन में 4.50% यानी 1100 अंकों से अधिक टूट गया. दोपहर के कारोबार में यह 1130.78 अंकों की गिरावट के साथ 112,935.57 के निचले स्तर तक चला गया.
इस गिरावट के चलते 22 अप्रैल को 52.84 अरब डॉलर रही पाकिस्तान के शेयर बाजार की मार्केट कैपिटल 29 अप्रैल को घटकर मात्र 50.39 अरब डॉलर रह गई. इस तरह पाकिस्तान को कुल 2.45 अरब डॉलर यानी लगभग 70,000 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का भारी नुकसान हुआ. केएसई 100 इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दर्ज की गई.
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण विदेशी निवेशक डरे हुए हैं, जिसके चलते पाकिस्तान के शेयर बाजार में यह भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
वर्ल्ड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय शेयर बाजार में तेजी
इसके विपरीत, जहां पाकिस्तान का शेयर बाजार धराशायी हो रहा है, वहीं भारत के शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई है. बीएसई सेंसेक्स 22 अप्रैल को 79,595.59 अंक पर था, जो 29 अप्रैल को बढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान निवेशकों को 1,065.72 अंकों की बढ़त यानी लगभग 1.33% का लाभ मिला.
आर्थिक मोर्चे पर भारत का करारा प्रहार
भारत ने इस बार बिना सीमा लांघे आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. शेयर बाजार में आई यह गिरावट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि भारत की कूटनीतिक और आर्थिक नीतियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है. निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था पर कायम है, जबकि पाकिस्तान में अस्थिरता लगातार बढ़ती जा रही है.