Bloomberg Billionaires Index: ब्लूमबर्ग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की पहली छमाही में भारत के एक ऐसे उद्योगपति ने कमाई के मामले में सबको चौंका दिया है, जिसकी कंपनी बारूद, डेटोनेटर और बम बनाती है. ये हैं सत्यनारायण नुवाल, जिनकी कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. सिर्फ छह महीने में इनकी नेटवर्थ में 78.4% की बढ़ोतरी हुई और अब यह 7.9 अरब डॉलर हो गई है. इस कमाई ने अंबानी-अडानी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. नुवाल की कंपनी नागपुर से ऑपरेट करती है और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी पहचान बना चुकी है.
ब्लूमबर्ग इंडेक्स में धमाका
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार सत्यनारायण नुवाल की संपत्ति 2025 की पहली छमाही में सबसे तेजी से बढ़ी. इसके पीछे सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों में करीब 81% का उछाल मुख्य कारण रहा. यह कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए बारूद, विस्फोटक और गोला-बारूद बनाती है. कंपनी का हेडक्वार्टर नागपुर में है और यह भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती रक्षा उत्पादक कंपनियों में शामिल है.
Also Read-अमीरों के इस ठिकाने ने दुनिया में सबको पछाड़ा, जानें भारत का पोजीशन
कौन कितने पर रहे पीछे?
- सत्यनारायण नुवाल: +78.4% (कुल संपत्ति $7.9 अरब)
- सुनील मित्तल: +27.3% (कुल संपत्ति $30.4 अरब)
- लक्ष्मी मित्तल: +26.1% (कुल संपत्ति $24.8 अरब)
- राहुल भाटिया: +24.9% (कुल संपत्ति $10.8 अरब)
- मुकेश अंबानी: +21.9% (कुल संपत्ति $110.5 अरब)
- गौतम अडानी: +8.5% (कुल संपत्ति $85.4 अरब)
शेयर बाजार बना उछाल की वजह
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का प्रदर्शन बीते दो वर्षों से शानदार रहा है. 2023 में इसके शेयरों में 54% की बढ़त दर्ज की गई थी, जबकि 2024 में अब तक करीब 45% और अब 2025 की छमाही में 81% का उछाल देखने को मिला है. ये आंकड़े न सिर्फ निवेशकों के लिए चौंकाने वाले हैं, बल्कि देश के डिफेंस सेक्टर में निजी कंपनियों के उभरते रोल को भी दर्शाते हैं.
Also Read-पलामू में 79 शराब दुकानें बंद, रोजाना लाखों की बिक्री पर ब्रेक
इसे भी पढ़ें-
सात साल से अधूरी जल योजना पर कार्रवाई, जीएलआर ट्रेडर्स 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट
IPO से गरमाएगा बाजार, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
सुल्तानगंज नहीं चाहिए, अब हो ‘अजगैबीनाथ धाम’—धर्मनगरी के नाम बदलने की मांग फिर तेज
‘शहर चाहिए साफ, बहाना नहीं’ भागलपुर में सफाई को लेकर नगर आयुक्त का अल्टीमेटम
अब नहीं लगेगा जाम! रांची को मिली उड़ान, रातू रोड फ्लाईओवर तैयार