21.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: मंडप से भागा दूल्हा, सुबह लौटा तो ‘किडनैपिंग’ का ड्रामा, बोला- ‘आगे से ऐसी गलती नहीं होगी’

Bihar News: मंडप सजा था और मेहमान खाना खा चुके थे, लेकिन तभी दूल्हा सानू कुमार ऐन वक्त पर गायब हो गया. दुल्हन दीपा मंडप पर उसका इंतजार करती रही, लेकिन सानू का मोबाइल स्विच ऑफ मिला,

Bihar News: बिहार के भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित डीएन सिंह घाट रोड पर रविवार की रात एक प्रेम विवाह अजीबोगरीब नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया. शादी की सारी तैयारियां पूरी थीं, मंडप सजा था और मेहमान खाना खा चुके थे, लेकिन तभी दूल्हा सानू कुमार ऐन वक्त पर गायब हो गया. दुल्हन दीपा मंडप पर उसका इंतजार करती रही, लेकिन सानू का मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जिससे उसके और उसके परिवार के सपने टूट गए.

सुबह जब सानू वापस लौटा तो उसने खुद के किडनैप होने का चौंकाने वाला दावा किया, पर बाद में यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया कि “आगे से ऐसी गलती नहीं होगी”, जिसने उसकी पूरी कहानी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हैरान कर देने वाली घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है.

प्रेम कहानी से लेकर मंडप से फरार होने तक

दीपा पिछले पांच सालों से सानू कुमार (निवासी – रसलपुर धुरिया, चौसा, मधेपुरा) के साथ प्रेम संबंध में थीं. दोनों की मुलाकात 2021 में फेसबुक के जरिए हुई थी और मई 2025 में उन्होंने शादी करने का फैसला किया. शादी की तारीख 1 जून तय की गई और तैयारियां बड़े पैमाने पर की गईं. हालांकि, लड़के के घर से कोई भी सदस्य शादी में शामिल नहीं हुआ, सिर्फ तीन-चार दोस्त ही मौजूद थे, जिससे लड़की के परिवार को पहले ही कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा था.

शादी की रात का ड्रामा

शादी की रात जैसे ही दुल्हन रस्मों के लिए मंडप पर पहुंची, सानू गायब था. उसके दोस्त अमित ने खुद दुल्हन से ही पूछ लिया “सानू कहां है?”, जिससे परिजनों और मोहल्ले वालों को अनहोनी की आशंका हुई. सानू के मोबाइल पर कॉल करने पर वह बंद मिला. करीब तीन घंटे बाद जब फोन ऑन हुआ, तो सानू ने दावा किया कि उसे किडनैप कर लिया गया था.

सुबह वापस लौटा, कहानी पर उठे सवाल

अगली सुबह सानू अपने दोस्तों के साथ विवाह स्थल पर लौटा. जब उससे पूछा गया कि वह क्यों भागा था, तो उसने अजीबोगरीब ढंग से कहा, “अब आगे से ऐसी गलती नहीं होगी.” उसके इस बयान ने खुद उसकी “किडनैपिंग” की कहानी पर सवालिया निशान लगा दिया. इस पूरी घटना से दुल्हन गहरे सदमे में थी.

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी. दूल्हे के परिवार का शादी में शामिल न होना और शादी के दिन उसका अचानक गायब हो जाना इस बात की पुष्टि करता है.

वार्ड पार्षद ने लिया संज्ञान

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वार्ड पार्षद संजय सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़की की इज्जत और भावनाओं की रक्षा के लिए सानू के माता-पिता को बुलाया जाएगा और बुढ़ानाथ मंदिर में समाज के सामने विधिवत शादी कराई जाएगी. पार्षद ने कहा कि अब लड़के की बात पर भरोसा करना उचित नहीं होगा, क्योंकि जो महत्वपूर्ण दिन इस तरह की घटना कर सकता है, वह जिंदगी भर साथ निभाएगा या नहीं, इसका क्या भरोसा. दोनों परिवारों को विश्वास में लेकर ही शादी कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
0kmh
100 %
Thu
32 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें