Home राष्ट्रीय पाक बॉर्डर राज्यों को अलर्ट; Operation Sindoor’ की सफलता के बाद गृह मंत्री शाह ने की हाई-लेवल बैठक

पाक बॉर्डर राज्यों को अलर्ट; Operation Sindoor’ की सफलता के बाद गृह मंत्री शाह ने की हाई-लेवल बैठक

0
गृह मंत्री शाह ने की हाई-लेवल मीटिंग

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की. इस महत्वपूर्ण बैठक में पाकिस्तान की सीमा से सटे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन के बाद की स्थिति का आकलन करना और संभावित चुनौतियों पर चर्चा करना था. भारत की इस निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार के जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए, सीमावर्ती राज्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.  

बैठक में शामिल प्रमुख चेहरे

गृह मंत्री अमित शाह की इस हाई-लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के साथ लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) ने भी भाग लिया.  

पहलगाम हमले के 15वें दिन भारत का करारा जवाब

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के ठीक 15वें दिन, भारत ने एक साहसिक एयर स्ट्राइक के जरिए 26 निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला लिया. भारतीय सेना की तीनों शाखाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. नष्ट किए गए प्रमुख आतंकी शिविरों में बिलाल कैंप, कोटली गुलपुर, बरनाला कैंप, सरजल कैंप, महमूना जोया कैंप, मुरीदके, भींबर और बहावलपुर शामिल हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए एक कायराना हमला किया था. इस हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म और नाम पूछकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें-

Exit mobile version