27.8 C
Delhi
Thursday, August 21, 2025
- Advertisment -

Heavy Rain Warning: चक्रवाती तूफान की एंट्री, 18 से 21 अक्तूबर तक जोरदार बारिश की आशंका! ऑरेंज अलर्ट जारी

Heavy Rain Warning: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से यह एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर की सुबह यह पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच तट से टकराने की संभावना बन गयी है. 

Heavy Rain Warning: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने से यह एक चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह आज पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच तूफान के तट के पास टकरने की संभावना बन गयी है. इसके मद्देनजर कई इलाकों में जोरदार बारिश की आशंका बनी है यानी,.दक्षिण इलाके में तूफान की एंट्री से जोरदार बारिश की आशंका बन रही है. यही नहीं, भारी बारिश के साथ कई इलाकों में जोरदार हवा भी चल सकती है. तूफान का सबसे ज्यादा असर केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में देखने को मिल सकता है.

बेंगलुरु में बारिश का दौर, आपदा मोचन बल के कर्मी तैनात

कई और राज्यों में भी बारिश की संभावना है. मौसम में बदलाव का कर्नाटक में खासा असर दिख रहा है. राजधानी बेंगलुरु में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भी कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. बेंगलुरु में आपदा मोचन बल के कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां लगातार जारी बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए थे. बारिश के कारण बेंगलुरु में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका.

उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और तुमकुरु जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार में भी भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बेसिन ब्रिज जंक्शन और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि शहर में अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के दो जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दरअसल, बारिश का दौर केरल में भी जारी है. विभाग ने कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के दस जिले पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है.

तमिलनाडु आज भी हो सकती है बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बननने वाले दबाव का क्षेत्र चेन्नई से करीब 360 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व तथा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 450 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है. विभाग के मुताबिक दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 अक्टूबर की सुबह चेन्नई के निकट पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है. तमिलनाडु के चेन्नई सहित उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बारिश से राहत मिली.

आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनपुट प्रभात खबर

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
29.4 ° C
29.4 °
29.4 °
70 %
4kmh
59 %
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close