Hafizul Hasan Health Update: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की तबीयत गुरुवार सुबह अचानक बिगड़ गई. अस्वस्थ होने के बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है. डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखने का निर्णय लिया है.
सुबह अचानक पसीना और होने लगी बेचैनी
इसे भी पढ़ें-RIMS 2 का नया नाम; अब शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रूप में होगा विकसित
डॉ. इरफान अंसारी ने जानकारी दी कि सुबह करीब 10 बजे हफीजुल हसन को अचानक बेचैनी होने लगी और पसीना तेज़ी से आने लगा. परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां सीटी स्कैन सहित कई जरूरी जांच की गईं. रिपोर्ट में राहत की बात यह रही कि उनकी स्थिति सामान्य है और स्वास्थ्य में सुधार दिख रहा है.
एलर्जी और निमोनिया के संकेत
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि हसन के हृदय से जुड़ी कोई समस्या नहीं मिली है. डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में हल्की तकलीफ़ की पहचान की है. जांच में फूड एलर्जी और निमोनिया जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई दिए हैं. अगले 24 घंटे की मेडिकल मॉनिटरिंग के बाद यह तय होगा कि उनका इलाज दिल्ली में शिफ्ट किया जाए या रांची में ही जारी रखा जाए.
इसे भी पढ़ें-
काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ
झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री