Jharkhand Crime: झारखंड में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहाँ एक सैनिक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ वर्षों तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. यह दिल दहला देने वाला मामला रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक हवलदार ने अपने पिता होने की मर्यादा को तार-तार कर दिया.
पिता की दरिंदगी और बेटी का संघर्ष
पीड़िता जब 11 साल की हुई तो उसे अपने साथ हो रहे इस जघन्य अपराध का अहसास हुआ. उसने विरोध करने की कोशिश की तो शराब के नशे में धुत पिता उसे बुरी तरह पीटने लगा. बेटी ने अपनी मां से मदद मांगी, लेकिन मां ने समाज और परिवार की बदनामी का डर दिखाकर उसे चुप करा दिया. पांच साल तक सब कुछ सहने के बाद, 16 साल की पीड़िता का सब्र टूट गया. उसने हिम्मत दिखाई और गुरुवार रात को अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
Also Read-’24 घंटे में उड़ा देंगे…’ धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी का ट्वीट बना चर्चा का विषय
पुलिस कार्रवाई और आरोपी गिरफ्तार
टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सेना में हवलदार के पद पर है और वर्तमान में राजस्थान में तैनात है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसका मेडिकल भी करवाया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के घिनौने कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ऐसी घटनाएं समाज को कलंकित करती हैं.
इसे भी पढ़ें-कनाडा में भी बेरोजगारी का संकट; डिग्री के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी