Home राष्ट्रीय Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

0
Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़

Haridwar News: उत्तराखंड के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना मंदिर के सीढ़ियों वाले मार्ग पर हुई, जहां भारी भीड़ एकत्र हो गई थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. बिहार के एक घायल श्रद्धालु ने बताया, “अचानक भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई. इस दौरान मैं गिर गया, जिससे मेरा हाथ टूट गया.”

प्रशासन ने करंट की आशंका को किया खारिज
शुरुआत में कुछ लोगों ने दावा किया कि सीढ़ियों में करंट आने के कारण भगदड़ मची, लेकिन गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने पुष्टि की कि हादसा भीड़ के दबाव के कारण हुआ और मौके पर राहत कार्य जारी है. आयुक्त स्वयं हालात का जायजा लेने रवाना हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, राहत कार्य जारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर करीबी निगरानी रखी जा रही है.”

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट ने लिए 21 बड़े फैसले, बांटी राहत, दिखाई सख्ती; यहां देखें अहम फैसले

इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

Exit mobile version