Home बिहार भागलपुर सिटी Bihar: कांवरियों के लिए खुशखबरी; सुलतानगंज-बाबाधाम मार्ग होगा चौड़ा, यात्रा बनेगी सुगम

Bihar: कांवरियों के लिए खुशखबरी; सुलतानगंज-बाबाधाम मार्ग होगा चौड़ा, यात्रा बनेगी सुगम

0
सुलतानगंज-देवघर मार्ग(फोटो क्रेकडट: AI)

Bhagalpur News: हर साल लाखों कांवड़ियों की आस्था का केंद्र, सुलतानगंज से बाबाधाम तक की यात्रा अब और भी आसान होने वाली है. पथ निर्माण विभाग ने सुलतानगंज से झारखंड सीमा के दर्दमारा तक जाने वाले स्टेट हाईवे-22 को 10 मीटर चौड़ा करने की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस महत्वपूर्ण कार्य पर लगभग ₹385 करोड़ 87 लाख की लागत आएगी.

यह सड़क, जो वर्तमान में संकरी होने के कारण श्रावणी मेले के दौरान अक्सर जाम की समस्या से जूझती है, अब लगभग फोरलेन जितनी चौड़ी हो जाएगी. इस चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य से न केवल आम दिनों में यातायात सुधरेगा, बल्कि बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. टेक्निकल बिड 30 जून को खोला जाएगा, जिसके बाद वित्तीय बिड के आधार पर एजेंसी का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को 36 महीने के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा और अगले पांच वर्षों तक इसका रखरखाव भी सुनिश्चित करना होगा.

इस परियोजना के पूरा होने से सुलतानगंज सीधे बाबाधाम देवघर से जुड़ जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा और भी आरामदायक और समय बचाने वाली होगी. इसके अतिरिक्त, इस विकास कार्य से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

Exit mobile version