Gonda Accident: गोंडा जिले के बेलवा बहुता के पास शनिवार को एक एसयूवी श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई. इस हादसे में कुल 15 लोग सवार थे. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें छह महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं. चार लोगों को जिंदा निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताते हुए 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए एक हादसे में जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी सूचित किया कि राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.
Deeply saddened by the loss of lives due to an accident in Gonda, Uttar Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones in the mishap. May the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) August 3, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. दिवंगतों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाकर समुचित उपचार कराने का निर्देश भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-फ्लाइट थप्पड़ कांड में कार्रवाई, इंडिगो ने यात्री को उड़ान से बैन किया
मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल
गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. वाहन सीहागांव गांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहा था. श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मंदिर जा रहे थे. तभी बेलवा बहुता के पास वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath announces Rs 5 Lakhs each for the next of kin of those who died in the Gonda incident. https://t.co/af9KZa20Bs pic.twitter.com/1bdE5B6nzu
— ANI (@ANI) August 3, 2025
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
इटियाथोक निवासी प्रत्यक्षदर्शी राहुल वर्मा ने बताया कि सुबह बारिश हो रही थी और सड़क काफी फिसलन भरी हो गई थी. वाहन जब नहर के किनारे बनी संकरी सड़क पर था, उसी दौरान चालक ने ब्रेक मारा और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और फिर रस्सियों के सहारे वाहन को बाहर निकाला गया.
किशोरी ने बताई आंखों देखी
वाहन में सवार एक किशोरी ने बताया कि हम सब पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे. महिलाएं और लड़कियां भजन गा रही थीं. अचानक गाड़ी हिली और सबकुछ धुंधला हो गया. उसके बाद कुछ याद नहीं है.
इसे भी पढ़ें-
काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार
रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत
भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा