32.6 C
Delhi
Sunday, August 3, 2025
- Advertisment -

Gonda Accident: गोंडा में श्रद्धालुओं से भरी SUV सरयू में समाई – 11 की दर्दनाक मौत

Gonda Accident: गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, सरयू नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हुई है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने गहरा दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.

Gonda Accident: गोंडा जिले के बेलवा बहुता के पास शनिवार को एक एसयूवी श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई. इस हादसे में कुल 15 लोग सवार थे. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें छह महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं. चार लोगों को जिंदा निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताते हुए 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए एक हादसे में जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी सूचित किया कि राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. दिवंगतों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाकर समुचित उपचार कराने का निर्देश भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट थप्पड़ कांड में कार्रवाई, इंडिगो ने यात्री को उड़ान से बैन किया

मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. वाहन सीहागांव गांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहा था. श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मंदिर जा रहे थे. तभी बेलवा बहुता के पास वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया.

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

इटियाथोक निवासी प्रत्यक्षदर्शी राहुल वर्मा ने बताया कि सुबह बारिश हो रही थी और सड़क काफी फिसलन भरी हो गई थी. वाहन जब नहर के किनारे बनी संकरी सड़क पर था, उसी दौरान चालक ने ब्रेक मारा और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और फिर रस्सियों के सहारे वाहन को बाहर निकाला गया.

किशोरी ने बताई आंखों देखी

वाहन में सवार एक किशोरी ने बताया कि हम सब पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे. महिलाएं और लड़कियां भजन गा रही थीं. अचानक गाड़ी हिली और सबकुछ धुंधला हो गया. उसके बाद कुछ याद नहीं है.

इसे भी पढ़ें-

काशी से आज किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी करेंगे 20वीं किस्त जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक कैसे हुई? देवघर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

F-35 Fighter Jets : अमेरिका को बड़ा झटका! F-35 फाइटर जेट खरीदने से किया इनकार

रांची पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
27.7 ° C
27.7 °
27.7 °
86 %
3kmh
100 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
34 °
Wed
33 °
Thu
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close