Garhwa love story: झारखंड के गढ़वा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पलामू का एक युवक और गढ़वा की शादीशुदा महिला जंगल में मृत पाए गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक ने पहले प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी. पुलिस ने दोनों शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिए हैं. गढ़वा एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्या की मुख्य वजह प्रेम-प्रसंग है और दोनों आपस में रिश्तेदार भी थे.
शादीशुदा महिला से युवक का रिश्ता
इसे भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल के बाहर एंबुलेंस अटकी तो ये होंगे जिम्मेदार
जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव का रहने वाला सुमित कुमार चंद्रवंशी मेदिनीनगर की एक शादीशुदा महिला पिंकी कुमारी से प्रेम करता था. दोनों लंबे समय से संपर्क में थे. रविवार की रात अचानक घर से दोनों के गायब होने की सूचना पर चैनपुर पुलिस सक्रिय हुई और तलाश शुरू की. इसी बीच दोनों का शव गढ़वा जिले के सीमावर्ती वनपुरवा जंगल से बरामद किया गया.
आखिरी कॉल में सुनाई दर्दनाक कहानी
पीड़िता पिंकी कुमारी ने रात करीब 12 बजे अपने परिजनों को फोन कर बताया कि सुमित उसे जंगल में ले आया है और उसने चाकू मार दिया है. साथ ही बताया कि युवक खुद को गोली भी मार चुका है. परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.
अफेयर की थी जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के रिश्ते की जानकारी परिवार वालों को पहले से थी. घरवालों के मना करने के बावजूद प्रेम-प्रसंग जारी रहा. अंदेशा जताया जा रहा है कि परिवार और समाज के दबाव के बीच ही युवक ने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के टॉपर्स को सीएम हेमंत सोरेन का खास सम्मान, मिले स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये
‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत